बांग्लादेश में हिंसा का तांडव: छात्र नेता हादी की मौत के बाद मासूम बच्ची जिंदा जली, देशभर में उबाल

बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लक्ष्मीपुर सदर उपजिला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता के घर को बाहर से बंद कर आग के हवाले कर दिया गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब भीड़ ने बीएनपी से जुड़े एक नेता के आवास को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे बाहर से बंद कर आग लगा दी गई, जिससे अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
A child was burnt alive amid widespread violence in Bangladesh following the killing of student leader Sharif Osman Hadi.
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 32 वर्षीय हादी का शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय मस्जिद के पास, राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की समाधि के समीप, कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
हादी की मौत के बाद से ही बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। चटोग्राम में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर पत्थरबाजी की घटना ने हालात की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। वहीं, अंतिम संस्कार के तुरंत बाद हादी की पार्टी ‘इंकलाब मंच’ ने अंतरिम सरकार को कड़ा संदेश देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है।
शनिवार दोपहर ढाका के शाहबाग चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग जुटे, जहां इंकलाब मंच के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। देश में बढ़ती हिंसा और मासूमों की मौत ने बांग्लादेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
News Source https://www.facebook.com/share/p/1AEqtXqw78/
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!