हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित 26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) महिला बैंड ने अनुशासन, तालमेल और पेशेवर उत्कृष्टता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शीर्ष सम्मान हासिल किया। प्रतियोगिता में CISF महिला बैंड ने न केवल महिला ब्रास बैंड श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, बल्कि महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त किया।
इसके साथ ही CISF महिला बैंड की बैंड मास्टर को बेस्ट कंडक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसने टीम की तकनीकी दक्षता और नेतृत्व क्षमता को नई पहचान दिलाई। निर्णायकों ने बैंड की सटीक प्रस्तुति, सामूहिक तालमेल और अनुशासित प्रदर्शन की विशेष सराहना की।
यह उपलब्धि CISF के उच्च मानकों, टीम वर्क और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाती है। महिला कर्मियों की यह सफलता नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आई है और सुरक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को मजबूती प्रदान करती है। CISF महिला बैंड की यह जीत पूरे बल के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय मानी जा रही है।

