सहारनपुर/नानौता।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा जी ने नानौता पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार अंकुर जैन जी की रस्म पगड़ी में शिरकत की। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष जी बीती रात अल्मोड़ा से सीधे नानौता पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
आलोक तनेजा जी ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि—
“अंकुर जैन जी की क्षति अपूरणीय है। पत्रकारिता जगत ने एक ईमानदार, निडर और समाज के प्रति समर्पित साथी खो दिया है। हर सुख-दुःख में हम और पूरा संगठन परिवार के साथ खड़ा है।”
अध्यक्ष जी के पहुंचने से परिवार ने भावुक होकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Tags
AlokTaneja
AnkurJain
City
CondolenceVisit
Local
MediaAssociation
Nanauta
RuralJournalist
Saharanpur
