केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागालैंड में हथकरघा-हस्तशिल्प पर उच्च स्तरीय बैठक में लिया भाग

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बुधवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता में आयोजित हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े उच्च स्तरीय कार्यबल (High-Level Task Force) की बैठक में भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों में हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों के विकास, विपणन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना था।

Union Minister Jyotiraditya Scindia attended a high-level task force meeting on handloom and handicrafts in Nagaland.

Union Minister Jyotiraditya Scindia attended a high-level task force meeting on handloom and handicrafts in Nagaland.

बैठक में विभिन्न राज्यों के मंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र की पारंपरिक कला, शिल्प और हथकरघा उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प न केवल पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक पहचान हैं, बल्कि यह क्षेत्र स्थानीय युवाओं और कारीगरों के लिए आजीविका का मजबूत माध्यम भी है। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र को तकनीक, बाजार और प्रशिक्षण से जोड़ने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में हथकरघा और हस्तशिल्प की अपार संभावनाएं हैं। यदि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करें, तो यह क्षेत्र आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत आधार बन सकता है।

बैठक में उत्पादों की ब्रांडिंग, ई-मार्केटिंग, निर्यात संभावनाओं और कारीगरों के कौशल विकास से जुड़े सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!