देहरादून जाने वालों के लिए एक बड़ी सुविधा — टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षर धाम से कंकर खेड़ा तक आज ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया है। इस 210 किलोमीटर लंबे छह-लेन एक्सप्रेसवे के करीब पूरे होने के बाद अब यात्रियों को दिल्ली से देहरादून का सफर करने में सिर्फ 2 से 2.5 घंटे का समय लगेगा।
पिछले समय में यह दूरी सामान्य मार्गों से 6 से 6.5 घंटे तक लग जाती थी, लेकिन इस नए एक्सप्रेसवे के खुलने से यात्रा में खासा समय और सुरक्षा दोनों मिलेंगे।
सरकार और परिवहन विभाग ने कहा है कि ट्रायल रन के बाद कुछ औपचारिकताएं पूरी कर पूरी तरह से एक्सप्रेसवे आम जनता के लिए खुल जाएगा।
इस नए मार्ग के खुलने से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि उत्तर-भारत में पर्यटन, व्यापार व संपर्क सुगमता में भी वृद्धि होगी।
News Source: https://www.google.com/amp/s/timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/delhi-to-dehradun-in-2-5-hours-in-2025-expressway-trials-on/amp_articleshow/114798869.cms
Tags
City
Deharadun
Delhi
Delhi–Dehradun Expressway
Infrastructure
National
NHAI
Road Connectivity
Saharanpur
Travel Time
Trial Run
.webp)