सहारनपुर में यातायात माह का सफल समापन: 1 महीने में 1 लाख से अधिक लोग जागरूक, ₹3.73 करोड़ का जुर्माना

सहारनपुर पुलिस द्वारा नवंबर 2025 में संचालित यातायात माह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस माह भर चले विशेष अभियान ने जिले में सड़क सुरक्षा को नई दिशा देते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। अभियान के दौरान पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने 1 लाख से अधिक नागरिकों को जागरूक किया, जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर ₹3.73 करोड़ का जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह रिकॉर्ड जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त सहारनपुर श्री शीपू गिरि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सागर जैन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री शंकर जी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री एम.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी आंकिक श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सहारनपुर सुश्री रूची गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री प्रिया यादव, तथा प्रभारी यातायात श्री अमित तोमर उपस्थित रहे।
Saharanpur Police concludes Traffic Month with record awareness, massive participation, and ₹3.73 crore penalties.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योग बंधु, व्यापारी, पार्षद, शिक्षक एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मंच से अधिकारियों ने सुरक्षित ड्राइविंग की अपील करते हुए जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया।

इसके अलावा स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और सड़क सुरक्षा जागरूकता को समाज तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सहारनपुर पुलिस ने इस सफल अभियान को जनसहयोग की जीत बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!