कोहरे में हादसों को रोकने के लिए सहारनपुर पुलिस सक्रिय, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाए रिफ्लेक्टर

सहारनपुर में सर्दी का मौसम गहराता ही जा रहा है और इसके साथ ही घना कोहरा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के लिए सहारनपुर पुलिस ने सक्रिय पहल शुरू की है। क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देश पर गन्ना व अन्य सामान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि रात और कोहरे में उनकी दृश्यता बढ़ सके।

अधिकारियों ने बताया कि कई हादसे कम दृश्यता के कारण होते हैं, इसलिए सभी परिवहन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य बताया।
Saharanpur Police installs reflectors on trolley vehicles to prevent road accidents amid dense fog.
क्षेत्राधिकारी सदर ने अपनी बाइट में कहा कि यह अभियान पूरे क्षेत्र में लगातार चलाया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके। सहारनपुर पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से चलें और वाहन में सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण अवश्य रखें।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!