भारतीय गेंदबाजों का पलटवार: अर्शदीप और सिराज ने तोड़ी कीवी बल्लेबाजों की कमर, 219 रनों की मैराथन साझेदारी का अंत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच पनप रही 219 रनों की विशाल साझेदारी को आखिरकार अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। अर्शदीप ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया, जिनका विकेटकीपर केएल राहुल ने पीछे लपककर एक शानदार कैच पकड़ा।
Arshdeep & Siraj break the 219-run stand! NZ 285/5 after 45 overs as Mitchell & Phillips depart after brilliant catches by KL & Kuldeep.
फिलिप्स के आउट होने के तुरंत बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने दूसरे छोर से घातक गेंदबाजी करते हुए जमे हुए बल्लेबाज डेरिल मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिचेल का कैच कुलदीप यादव ने बाउंड्री के पास डाइव लगाकर बेहतरीन तरीके से पकड़ा। इन दो बड़े झटकों के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई है और 45 ओवर के खेल के बाद स्कोर 5 विकेट पर 285 रन है। मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है।
न्यूज़ सोर्स: स्पोर्ट्स डेस्क (डिजिटल)
फोटो सोर्स: बीसीसीआई मीडिया/ब्रॉडकास्टर
रिपोर्टर: खेल प्रतिनिधि
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!