पटियाला (पंजाब) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 51वीं वाहिनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बल अपने शहीदों के परिवारों को हमेशा अपने दिल के करीब रखता है। पटियाला में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने शहीद सिपाही (जीडी) मलकीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए उनकी सुपुत्री कुमारी प्रबलीन कौर का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया।
वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने शहीद की पुत्री को उनके निवास पर जाकर केक, चॉकलेट और मिठाइयाँ भेंट कीं। इस दौरान पूरा माहौल भावुक और गर्व से भर गया। आईटीबीपी का यह कदम न केवल शहीद परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के बच्चों की खुशियाँ साझा करना पूरे बल की जिम्मेदारी है।
न्यूज़ सोर्स: पी.आर.ओ. 51वीं वाहिनी आईटीबीपी
फोटो सोर्स: आईटीबीपी जनसंपर्क विभाग
रिपोर्टर: स्थानीय प्रतिनिधि
Tags
Birthday Celebration
Himveer Solidarity
ITBP 51st Battalion
Local
Martyr Malkit Singh
Social Responsibility
