महिला सुरक्षा को लेकर बडगांव थाना क्षेत्र में चला मिशन शक्ति 5.0 का जागरूकता अभियान

बड़गांव(सहारनपुर)।

महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत सहारनपुर जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार, 07 जनवरी 2026 को थाना बडगांव क्षेत्र में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

Saharanpur Police conducted Mission Shakti 5.0 awareness drive to promote women safety and cyber security in Badgaon area.

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजारों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं से संवाद किया। टीम ने उन्हें महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है। साथ ही सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, अनजान कॉल व लिंक से सावधान रहने तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह भी दी गई।

इस अवसर पर महिलाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1930 (साइबर अपराध रिपोर्टिंग), 108 (एम्बुलेंस सेवा) और 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) शामिल हैं। पुलिस टीम ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हर समय सहायता के लिए तत्पर है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होती हैं।

News Source: Saharanpur Police

Photo Source: Saharanpur Police

Editor/Reporter: Manoj Kumar

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!