रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की समस्याओं का हुआ समाधान

मुजफ्फरनगर।
पुलिस विभाग में अनुशासन, पारदर्शिता और कार्मिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा की गई।
SP Crime Muzaffarnagar held a Sainik Sammelan at Reserve Police Lines to address issues of trainee police personnel.

SP Crime Muzaffarnagar held a Sainik Sammelan at Reserve Police Lines to address issues of trainee police personnel.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध ने उपस्थित प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रत्येक समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

सम्मेलन में प्रशिक्षण से जुड़ी कठिनाइयों, आवास, ड्यूटी व्यवस्था, अनुशासन, अवकाश और अन्य प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक अपराध ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि विभाग हमेशा अपने जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के सैनिक सम्मेलन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायक सिद्ध होते हैं, जिससे कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होती है।

News Source: UP Police
Photo Source: UP Police
Editor/Reporter: Manoj Kumar
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!