बड़गांव (सहारनपुर)।
विदेश जाकर बेहतर भविष्य बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए डंकी रूट अब एक डरावनी सच्चाई बनता जा रहा है। सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र के गांव बडूली माजरा निवासी भानू प्रताप का अमेरिका जाने का सपना भी इसी अवैध रास्ते के कारण सजा में तब्दील हो गया। करीब 62 लाख रुपये खर्च करने के बाद भानू को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
फोटो ग्रामीण व परिवार संग भानु
जानकारी के अनुसार, भानू प्रताप सिंह गांव के पूर्व प्रधान ब्रह्मजीत सिंह के भतीजे हैं। उनके पिता देवेन्द्र सिंह एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने अपने इकलौते बेटे को अमेरिका भेजने के लिए कर्ज लेकर और अपनी जमा-पूंजी लगाकर बड़ी रकम जुटाई। बताया गया कि करनाल (हरियाणा) के एक एजेंट को लगभग 62 लाख रुपये दिए गए, जबकि करीब तीन लाख रुपये अन्य खर्चों में खर्च हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक भानू करीब एक साल पहले डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था। इस दौरान उसे कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। भानू ने बताया कि एजेंट ने पहले उसे फ्लाइट से ब्राजील भेजा, जहां वैध वीजा न होने के कारण उसे 16 दिन तक एयरपोर्ट स्थित अस्थायी शिविर में रखा गया। इसके बाद एजेंट के संपर्क से उसे कैंप होल्डिंग ले जाया गया।
बताया गया कि 24 जनवरी 2025 को एरीजोना स्टेट के रास्ते दीवार कूदकर उसे अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कराया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद अमेरिकी सेना ने भानू और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया और डिटेंशन सेंटर भेज दिया। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद मंगलवार को भानू को हाथ-पैर में बेड़ियां डालकर अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।
बुधवार को भानू दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और गुरुवार को अपने गांव वापस लौटा। बेटे की इस हालत को देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता देवेन्द्र सिंह ने एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की है।
भानू के लौटने के बाद गांव में भी शोक और चिंता का माहौल है। सीमित संसाधनों के बावजूद परिवार ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन डंकी रूट ने उस सपने को दर्दनाक हकीकत में बदल दिया। यह मामला उन युवाओं के लिए चेतावनी है, जो अवैध रास्तों से विदेश जाने का जोखिम उठा रहे हैं।
Tags
Agent Fraud
City
Donkey Route
Dream Shattered
Illegal Immigration
Saharanpur
Saharanpur Youth
US Deportation

