न्यू शिवालिक नगर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, कॉलोनीवासियों ने एकजुट होकर मनाई खुशियां

हरिद्वार न्यू शिवालिक नगर वार्ड नंबर–5 स्थित निवास स्थान पर लोहड़ी पर्व पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौरव पुंडीर और शीतल पुंडीर के नेतृत्व में कॉलोनी के सभी निवासियों ने एकत्र होकर पर्व की खुशियां साझा कीं।
Residents of New Shivalik Nagar celebrated Lohri together, promoting unity and cultural harmony.
कार्यक्रम के दौरान लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित कर तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पारंपरिक गीतों और आपसी मेल-जोल के साथ पर्व का आनंद लिया।

गौरव पुंडीर और शीतल पुंडीर ने बताया कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से पड़ोसियों के बीच आपसी प्रेम और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
कॉलोनीवासियों ने आयोजन के लिए मेजबानों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार सामूहिक रूप से पर्व मनाने की बात कही।

News Source: Local Residents
Photo Source: Local
Editor/Reporter: Manoj Kumar
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!