चिलकाना थाने में शांति समिति की बैठक, नई परंपरा शुरू न करने के सख्त निर्देश

चिलकाना थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य एवं सभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। एसडीएम सदर सुबोध कुमार और सीओ सदर मुनीष चंद्र ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए रविदास जयंती एवं शबे बरात के पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

Peace committee meeting held at Chilkana police station, officials direct to avoid new traditions during Ravidas Jayanti and Shab-e-Barat.

अधिकारियों ने विशेष रूप से ग्राम चालाकपुर और मनोहरपुर के निवासियों से पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इन गांवों में शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार पूरी सतर्कता बरत रहा है। एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि किसी भी दशा में नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम महापुरुषों की जयंती मना रहे हैं, इसलिए उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलना आवश्यक है। डीजे पर किसी भी प्रकार के जातिसूचक या भड़काऊ गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसएसआई भूपेंद्र सिंह, एसआई नरेंद्र सोलंकी, सुखबीर सिंह, विकास तोमर, महिला एसआई अर्चना सिंह, माधुरी शर्मा, सुमन सिंह, रवि कुमार, मास्टर संदीप, इरशाद प्रधान, रामदास, डॉ. पंकज, प्रधानपति जुलकुरनैन, विनोद सोनी, कुर्बान मलिक, दीपचंद, सुशील प्रधान, मुकर्रम, मोतीलाल, हरिचंद प्रधान, शोएब अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे

न्यूज़ सोर्स: स्थानीय संवाद

फोटो सोर्स: — थाना प्रागंण

रिपोर्टर: — मनोज कुमार

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!