हरिद्वार (रानीपुर)।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पद पर श्री देवी सिंह राणा की नियुक्ति पर जनपद हरिद्वार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर हरिद्वार रानीपुर से विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता गौरव पुंडीर सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्री राणा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि श्री देवी सिंह राणा लंबे समय से संगठन और किसान हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से किसान मोर्चा को प्रदेश स्तर पर नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री राणा किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से संगठन व सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर गौरव पुंडीर ने भी श्री राणा के संगठनात्मक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से भाजपा किसान मोर्चा की सक्रियता और जनसंपर्क और अधिक सशक्त होगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं तथा संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
श्री देवी सिंह राणा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा किसानों के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।
