कर्ज से बचने के लिए दोस्त की हत्या, नशे की ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लाल पुल के पास 30 दिसंबर को झाड़ियों में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही करीबी दोस्त ने की थी। कर्ज चुकाने से बचने के लिए आरोपी ने दोस्त को नशे की खतरनाक ओवरडोज दे दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Haridwar Police arrested a youth who killed his friend by giving a drug overdose to avoid repaying a loan.
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया का शव लाल पुल के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला था। ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने संदेह जताते हुए सहजल के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आर्य गिरी को पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह और सहजल उर्फ साहिल काफी पुराने दोस्त थे और दोनों ने मिलकर कपड़ों के व्यापार में साझेदारी भी की थी। इसी दौरान दोनों नशे के आदी हो गए और कई बार साथ में इंजेक्शन के जरिए एविल व स्मैक का सेवन किया। आरोपी के अनुसार उसे कपड़े के व्यापार के करीब डेढ़ लाख रुपये सहजल को लौटाने थे। कर्ज से बचने की नीयत से उसने एविल और स्मैक को मिलाकर एक भारी डोज तैयार की। पहले उसने थोड़ी मात्रा खुद ली और शेष पूरी डोज सहजल को लगा दी।

डोज लगने के बाद सहजल झाड़ियों में बेहोश होकर गिर गया। आरोपी डर के मारे उसकी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में सहजल की मां और अन्य लोग जब उसके बारे में पूछने आरोपी के घर पहुंचे, तो उसने घबराहट में सच नहीं बताया और स्कूटी की चाबी उन्हें सौंप दी।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से नशे में प्रयुक्त सामग्री बरामद की, जिसमें एक खाली एविल इंजेक्शन (10 एमएल), दो इस्तेमाल की हुई सिरिंज और दो प्लास्टिक रैपर शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी, निवासी दुर्गा घाट श्मशान घाट रोड, खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!