चिलकाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम महिलाओं को कर रही सतत जागरूक

चिलकाना (सहारनपुर)
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत चिलकाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत नगर के नुक्कड़, चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और बैंकों पर महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है।
Mission Shakti team in Chilakana is actively spreading awareness among women about safety and cyber fraud.
थाना चिलकाना में तैनात मिशन शक्ति टीम इंचार्ज महिला उप निरीक्षक सुमन के नेतृत्व में महिला हेड कांस्टेबल सुनीता, रचना और राखी द्वारा महिलाओं को साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ठगी सहित विभिन्न अपराधों के प्रति सतर्क किया जा रहा है। टीम द्वारा महिलाओं को सरकारी योजनाओं, उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

अभियान के दौरान मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या उत्पीड़न की स्थिति में वे बिना संकोच हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। टीम ने 1090, 181, 112, 1098 और 1076 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए पंपलेट भी वितरित किए।
मिशन शक्ति टीम का यह प्रयास महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!