आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित एक भव्य औपचारिक समारोह के दौरान श्री शत्रुजीत कपूर, आईपीएस (IPS) ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान महानिदेशक श्री प्रवीण कुमार, आईपीएस (IPS) से कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह के दौरान परंपरा के अनुसार श्री प्रवीण कुमार ने विधिवत रूप से बैटन (Baton) सौंपकर श्री कपूर को कार्यभार सौंपा। गौरतलब है कि निवर्तमान डीजी प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पदभार संभालने के बाद नए डीजी शत्रुजीत कपूर ने बल की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने और देश की सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर बल के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स: पीआईबी (PIB) / गृह मंत्रालय
फोटो सोर्स: आईटीबीपी पीआर सेल
रिपोर्टर: ब्यूरो रिपोर्ट
