देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा—यात्रियों में दहशत

देवबंद क्षेत्र में रविवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली की ओर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना भायला रेलवे फाटक के समीप उस समय हुई जब ट्रेन संख्या 22498 लगभग सुबह दस बजे वहां से गुजर रही थी। पत्थर सीधे कोच सी–1 पर आकर लगा, जिससे सीट नंबर 41 और 42 के पास लगा कांच टूट गया।
Stone pelting on Vande Bharat Express near Deoband damaged coach glass, creating panic among passengers.
अचानक हुए इस हमले से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस स्थान पर पत्थर लगा, वहां कोई यात्री बैठा नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन के देवबंद स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी, आरपीएफ और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से घटना की जानकारी ली।

रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना की रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली–सहारनपुर रेल मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाने तथा गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वंदेभारत ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है और रेलवे प्रशासन पर कड़े कदम उठाने का दबाव है।

न्यूज़ सोर्स: सोशल मीडिया सैल
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया सैल
रिपोर्टर: मनोज कुमार
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!